कोटा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उपका में एक दिवसीय कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बिलासपुर, हरीश माड़वा-कोटा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत उपका में 3 फरवरी गुरुवार को दोपहर 2 बजे कर्मदक्ष संस्था की ओर से एक दिवसीय कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम रखा गया ,जिसमें कर्मदक्ष संस्था के प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर श्री सुरेश पटेल , एवं फील्ड को-ऑर्डिनेटर मधुलिका साहू और कर्मदक्ष संस्था के स्टाफ इंद्रपाल सिंह पैकरा, विमल दास मानिकपुरी, सोमनाथ यादव, एवं कविता मंगरे, सरपंच नारायण उरेती, उपसरपंच  बलदेव प्रसाद दुबे , खाद्य विपणन के विक्रेता मनोज गुप्ता ,पंचगण, मितानिन, रोज़गार सहायक,मेट, एवं महिला समूह के सदस्यों की उपस्थिति रही ।  कोटा ब्लॉक के 26 ग्राम पंचायतों में कर्म दक्ष संस्था की ओर से कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत सभी 26 पंचायतों में 100% वैक्सीनेशन कराना है । इस कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, निरंतर साबुन से हाथ धोना, मास्क एवं सैनिटाइजर इस्तेमाल करना साथ ही वैक्सीन का दोनों डोज कंप्लीट कराना बहुत ही आवश्यक है, यह समझाया जा रहा है इस कार्यक्रम के तहत् ग्राम पंचायतों का पूर्ण सहयोग एवं साथ में सराहना भी मिल रही है.

Share This Article