कटघोरा : कुछ नकाबपोशों ने रात के अंधेरे में लूट की घटना को दिया अंज़ाम

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पाली/कटघोरा,शशिमोहन कोशला : कुछ नकाबपोशों ने रात के अंधेरे में चोरी की घटना को दिया अंज़ाम
कटघोरा थान्तर्गत ग्राम पंचायत छुरी खुर्द में रात कुछ नकाब पोशों ने नया साल मनाने हरदी बाज़ार से अपने मायके आई महिला व उसके पति को रात में डराकर धमकाकर महिला के जेवरों और घर में रखें कुछ नगदी पर लूट की घटना को अंजाम दिया है।हरदीबाजार से नया साल मनाने अपने मायके छुरी खुर्दआई सुमित्रा बाई अपने पति के साथ आई हुई थी दोपहर अपने परिवार के साथ बुका पिकनिक स्पॉट घूमकर रात में पहुंचे। उसी रात के अंधेरे में कुछ नकाब लगाए चोर घर के अंदर घुसे और सुमित्रा बाई व उसके पति को चाकू दिखाकर डराते हुए महिला के सोने के सारे जेवर व घर में नगद रुपयों को लेकर वहां से भाग गए। नकाब लगे होने से सुमित्रा बाई व उसके पति उन चोरों को पहचान नहीं सके।पीड़ितों द्वारा कटघोरा थाना आकर घटना की जानकारी थाना प्रभारी नवीन देवांगन को दी। फिलहाल कटघोरा पुलिस मामले को पंजीबद्ध कर घटना की जांच में जुट गई है।

Share This Article