बेचापाल जाकर प्रदर्शनकारी आदिवासियों से मिले,,, विधायक विक्रम मंडावी,,, जारी है कैम्प और सड़क का विरोध

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बेचापाल जाकर प्रदर्शनकारी आदिवासियों से मिले,,, विधायक विक्रम मंडावी,,, जारी है कैम्प और सड़क का विरोध(संवाददाता सिरोज विश्वकर्मा)बीजापुर:- बेचापाल में प्रदर्शनकारी आदिवासियों से मिले विधायक, नवंबर माह से लगातार कैम्प की स्थापना और सड़क निर्माण कार्य रोकने को लेकर मिरतुर क्षेत्र के बेचापाल में दर्जनों गांवों के हजारों आदिवासी मोर्चे पर डटे हैं। आंदोलन को महीनेभर से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, इसके बाद भी आंदोलन बदस्तूर जारी है। नक्सली दहशत के कारण यहां पुलिस की चौकसी भी तगड़ी है। वहीं कुछ दिन पहले अपने देवी धामी और पेन को लेकर मिरतुर पहुंचे प्रदर्शनकारियो और पुलिस के बीच माहौल तनावपूर्ण हो गया था
बुधवार 29 दिसम्बर को बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने बेचापाल जाकर प्रदर्शनकारियो से मुलाकात की। प्रदर्शनकारियों ने कैम्प और सड़क निर्माण रोकने की अपनी मांग विधायक के सामने दोहराई। विधायक ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को वे सरकार तक पहुंचाएंगे।

Share this Article