आज रात रतनपुर के बड़ी बाजार में आगजनी की घटना में दो दुकान जलकर खाक

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

आज रात को रतनपुर बड़ा बाजार मैं आगजनी की घटना में दो दुकान जलकर गए क्या दीपावली के की रात होने से यह अंदेशा लगाया जा रहा है आतिशबाजी से ही आग लगी होगी हालांकि पक्के तौर पर यह कहना फिलहाल मुश्किल होगा त्यौहार की सीजन की सीजन होने के कारण समान भरा हुआ था आग लगने की सूचना पाकर पुलिस और नगर पालिका फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर घंटों संघर्ष कर आग पर काबू पा लिया क्या

Share this Article