फसल काटने से मना करने पर,,, गुस्साए बेजा-कब्जाधारियों ने सरपंच की हत्या

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

फसल काटने से मना करने पर,,, गुस्साए बेजा-कब्जाधारियों ने सरपंच की हत्या

(संवाददाता भुपेंद्र देवांगन)

जांजगीर-चाम्पा। बेजा-कब्जाधारियों ने सरपंच की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भूतहा के आश्रित ग्राम छोटे रबेली का है. मिली जानकारी के मुताबिक सरपंच ने अतिक्रमणकारियों को फसल काटने से मना किया. फसल काटने से मना करने पर गुस्साए बेजा-कब्जाधारियों ने सरपंच की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई में सरपंच बुरी तरह घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल सरपंच को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया था.

इलाज के लिए सरपंच को बिलासपुर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही सरपंच की मौत हो गई. आक्रोशित परिजन और सरपंच संघ ने इस घटना के बाद चक्काजाम कर दिया. मालखरौदा के बीरभाठा चौक में सरपंच की लाश रखकर प्रदर्शन किया जा रहा

Share this Article

You cannot copy content of this page