पाली नगर पंचायत की एल्डरमेनो की घोषणा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पाली से शशिमोहन कोशला-पाली नगर पंचायत की एल्डरमेनो की घोषणा ,सुरेश गुप्ता , अनिल परिहार , चमेली सोनी की नियुक्ति
पाली नगर पंचायत की नई कार्यकारिणी के गठन को लगभग 2 साल हो गए हैं। लेकिन अब तक एल्डरमैन की घोषणा नहीं हो पाई थी। जबकि छत्तीसगढ़ के अधिकांश नगरीय निकायों में कांग्रेस ने एल्डरमैन घोषणा कर दी गई थी।यहाँ एल्डरमैन के पद को लेकर कई दावेदार होने के कारण सूची अटकी हुई थी, हालांकि सर्वसम्मति से अब इन नामों की घोषणा की गई है,इनमें जिला कांग्रेस कार्यकारिणी ग्रामीण में संयुक्त जिला महामंत्री ग्रामीण का पद संभाल रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल सिंह परिहार, जिला कांग्रेस सचिव और सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा के खासम खास युवा नेता सुरेश गुप्ता को स्थान मिला है जबकि महिला वर्ग से पूर्व पार्षद चमेली सोनी को भी आखिरकार स्थान मिल गया,इस सूची में कई और नेताओं के नाम थे जिसे लेकर पार्टी में थोड़ी कसमकस की स्थिति थी। अंततः सर्वसम्मति से मामला सुलझा लिया गया और आज इसकी घोषणा कर दी गई।

Share This Article