प्राथमिक शाला बेलतरा के उसराभाठा में संविधान दिवस मनाया गया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

प्राथमिक शाला उसराभाठा में संविधान दिवस मनाया गया

रतनपुर से हरीश माड़वा की ख़ास ख़बर

रतनपुर/नेवसा:–बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बेलतरा संकुल के प्राथमिक शाला उसराभाठा में संविधान दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधान पाठक विद्यानंद कश्यप, शिक्षक शंकरलाल भारद्वाज, स्कूल सफाई कर्मचारी चन्द्रशेखर बैशवाडे,ने पंडित जवाहरलाल नेहरू व बाबा साहेब डाक्टर भीमराव आंबेडकर के छाया चित्र पर माल्यार्पण,श्रीफल तोड़कर एवं दीप जलाकर किया इसके पश्चात बच्चों ने राजकीय गीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुत दी गई।

Share This Article