पाली से शशिमोहन कोशला के साथ संजय यादव की ख़ास ख़बर-कटघोरा जनपद सीईओ को हटाने के लिए जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन,तीन दिवस के भीतर सीईओ एच. एन. खोटेल को नहीं हटाया तो जनपद पंचायत में जकड़ेंगे ताला ..
जनपद पंचायत कटघोरा के अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर एवं समस्त सदस्यों एवं सरपंचो द्वारा जनपद सीईओ श्री एच. एन. खोटेल को हटाने के लिए दिनांक 9/11/21 को ज्ञापन दिया था लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नही किए जाने पर , सभी सदस्यों एवं सरपंचों में भारी आक्रोश व्याप्त है , तथा इस बार 3 दिवस की अल्टीमेटम एवं जनपद पंचायत कार्यालय का तालाबंदी के साथ अनिश्चित कालीन आंदोलन किए जाने फिर से जिला प्रशासन को पत्र लिखा गया है , आपको बता दें कि कटघोरा में 5 वी बार पदस्थ सीईओ श्री एन. एन. खोटेल शुरू से ही कटघोरा में विवादित चल रहे है और इस बार जनपद सदस्यों एवं सरपंचों ने हटाने मोर्चा खोल दिया है , देखते है कि शासन प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही किया जाता है, इसका सभी को इंतजार रहेगा ।

Editor In Chief