अपहरण सब इंजीनियर की रिहाई के लिए विधायक विक्रम मण्डावी ने की अपील

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

अपहरण सब इंजीनियर की रिहाई के लिए विधायक विक्रम मण्डावी ने की अपील

बीजापुर क्षेत्रीय विधायक प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम मण्डावी ने पीएमजीएसवाय के अगवा सब इंजीनियर अजय राशन के घर जाकर उनकी धर्म पत्नी अर्पिता लकड़ा व बच्चे से मुलाकात कर ढांढस बंधाते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है हम सब आपके साथ खड़े है। वहीं विधायक विक्रम मण्डावी ने माओवादियों से अपील किया है कि अपहृत सब इंजीनियर अजय लकड़ा को मानवता के नाते सकुशल रिहा करें। वह एक सरकारी कर्मचारी होने के कारण अपनी जबाबदारी निभाने का प्रयास कर रहे थे।

विदित हो कि गुरुवार !! नवम्बर को गोरना मनकलि से माओवादियों ने पीएमजीएसवाय के सब इंजीनियर अजय लकड़ाव भृत्य लक्ष्मण परतागिरी को दोपहर

कुडूख उरांव समाज ने किया सकुशल रिहाई की अपील

कुडुख उरांव प्रगतिशील समाज जिला ईकाई बीजापुर ने अजय रोशन लकड़ा की रिहाई के लिए माओवादियों से अपील करते हुए कहा है कि आदिवासी युवा इंजीनियर अपने कर्तव्य परायणता य ईमानदारी के लिए अपने सहकर्मियों के बीच काफी लोकप्रिय है। अजय लकड़ा अपने परिवार व बुजुर्ग माता का इकलौता सहारा है। मानवीय आधार पर कुडूख उरांव समाज लकड़ा को छोड़ने की विनम्रता पूर्वक अपील

Share this Article