ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर बने विक्रांत कुमार अंचल का स्वागत किया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

ग्रामीणों ने डिप्टी कलेक्टर बने विक्रांत कुमार अंचल का स्वागत किया

हरीश माड़वा की ख़ास ख़बर-बिलासपुर-पीसीएस की परीक्षा पास कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने के बाद बिलासपुर जिला के ग्राम खम्हरिया (लुतरा) गांव के लोगों ने विक्रांत कुमार अंचल का मिठाई खिलाकर स्वागत किया। बिलासपुर जिला के खम्हरिया (लुतरा) क्षेत्र के गांव के रहने वाले विक्रांत कुमार अंचल को पीसीएस एग्जाम क्वालीफाई करने पर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चुना गया है। जिससे गांव एवं क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने बताया कि वो अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को देते हैं। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। ग्राम वासियों ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान उनके पिता कपूरचंद अंचल लेखापाल, माता जैयमती अंचल, पटवारी संघ अध्यक्ष भागीरथी बंजारे,रूपचंद अंचल, रवि पाटले, राजू घृतलहरे, पंकज मधुकर, ने शुभकामनाएं व बधाई दी

Share this Article

You cannot copy content of this page