छत्तीसगढ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन पहुंचे मुंगेली

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
Advertisement

मुंगेली 13 नवम्बर 2020// श्री गिरीश देवांगन छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष बनाने के बाद प्रथम बार मुंगेली आगमन पर देवांगन समाज द्वारा बैंड-बाजे के साथ-साथ अतिशबाजी करते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य और ऐतिहासिक स्वागत माता परमेश्वरी चौक (बालानी चौक मुंगेली) में किया गया। अध्यक्ष श्री गिरिश देवांगन ने कहा कि देवांगन समाज स्वयं के बलबुते अपने आप को स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है। चाहे रोजी-रोटी की बात हो, संस्कृति, समाज में सहभागिता के साथ आगे बढ़ रही है। अध्यक्ष श्री देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठित समाज ही सफलता के शिखर पर पहुॅचता है। इस हेतु समाज

के लोगों को संगठित होने का आव्हान किया। उन्होने कहा कि आज समाज की आर्थिक और सामाजिक विकास अवरूद्ध सा हो गया है। समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर आज हमें समाज के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति देने की आवश्यकता है। ताकि समाज आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत और सशक्त हो सकें। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन सहित विनोंद देवांगन,दुर्गेश देवांगन, सुदामा देवांगन, विष्णु देवांगन, अमरनाथ देवांगन, जगदीश देवांगन, अर्जून देवांगन, रा

जू देवांगन, अनिल देवांगन, श्रीचंद देवांगन, बंटी देवांगन, अजय देवांगन, शंकर देवांगन, मुकेश बलराम देवांगन, राज देवांगन, प्रिंस देवांगन, जलेश देवांगन, शेखर देवांगन, कोमल देवांगन (यूट्यूबर), एवं भारी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Share This Article