स्व सहायता समूह की महिलाएं तैयार कर रही रेडी-टू-ईट फूड पैकेट
जांजगीर-चांपा,तारणी राठौर–जिले के अकलतरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की स्व सहायता समूह की महिलाएं रेडी टू ईट फूड पोषण आहार का निर्माण कर रही हैं.ये महिलाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग के पिपरसत्ती सेक्टर के अंतर्गत पोषण आहार का निर्माण कर रही हैं.इस समूह की महिलाएं हर महीने एक हजार रुपये जमा करते हैं. समूह की महिलाएं आसपास की सामाजिक कार्यों में भी भाग लेती हैं और जरूरतमंद की मदद भी करते हैं. समूह की महिलाएं लगातार स्कूल के मध्यान भोजन और आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन का वितरण भी करती हैं. अब महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के ग्रेडिंग के आधार पर सेक्टर पिपरसत्ती के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू ईट फूड का वितरण किया जा रहा है. इस काम की जिम्मेदारी स्व-सहायता समूह की महिलाएं बखूबी निभा रही हैं. गुणवत्ता के साथ बना रहे पोषण आहार आहार मध्यान्ह भोजन और गर्म भोजन के वितरण का आंगनबाड़ी केंद्रों में बेहतर संचालन को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग ने रेडी टू ईट फूड निर्माण की जिम्मेदारी महिला समूह को दी है. तब से इस समूह की महिलाएं सभी संसाधन खरीद कर विभाग के निर्धारित मापदंडों के अनुसार गुणवत्ता के साथ पोषण आहार बना रहे हैं. जो शासन के निर्धारित मापदंडों के अनुसार गर्भवती माताओं, शिशु माताओं, महतारी जतन योजना से और मुख्यमंत्री शिशु शक्ति आहार योजना से आंगनबाड़ी केंद्र के 6 से 3 वर्ष की सामान्य बच्चों के लिए पोषण आहार बनाकर वितरण किया जा रहा है.
Editor In Chief