प्रदेश व्यापी बंद को सफल बनाने सड़कों पर उतरा सर्व आदिवासी समाज, भ्रमवश व्यापारीयों ने कुछ देर बंद रखा व्यवसाय

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

प्रदेश व्यापी बंद को सफल बनाने सड़कों पर उतरा सर्व आदिवासी समाज, भ्रमवश व्यापारीयों ने कुछ देर बंद रखा व्यवसाय

बीजापुर प्रदेश व्यापी विश्व आदिवासी बंद का समर्थन करने में उतरे व्यापारी गणों ने अनभिज्ञता में अपने दुकानों को कुछ पल के लिए बंद रखा कुछ अज्ञात तत्वों ने इस प्रकार के बंद का आह्वान किया था जिसका खंडन करते हुए विश्व आदिवासी समाज के मुखिया श्री भरत राव जी द्वारा खंडन करते हुए कहा गया कि इस विश्वव्यापी बंद में उनका किसी प्रकार का समाज का कोई रोल नहीं है

Share This Article