जाते मानसुन से जीवन दाएनी अरपा बौराई,,, प्रशासन सतर्क
बिलासपुर:अरपा भैसाझार बांध से पानी छोड़े जाने के बाद अरपा नदी का बढ़ा जलस्तर, शनिचरी रपटा के ऊपर से पानी बहने के बाद की गई आवाजाही बंद, निचले इलाकों से भी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहापिछले 3 दिनों से हो रही अनवरत बारिश से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। एक तरफ अरपा नदी में पानी का प्रवाह तेज था और इसी दौरान आरफा भैसाझार बांध के लबालब हो जाने के बाद बांध के गेट खोलने पड़े, जिससे बुधवार को अरपा नदी में यकायक पानी की मात्रा बढ़ गई और यहां कई निचली बस्तियां डूबने की स्थिति में है।
बुधवार को अरपा भैंसाझार से पानी छोड़े जाने के बाद अरपा नदी में पानी पाटो पाट बहने लगा।देखते ही देखते दोपहर को शनिचरी बाजार रपटा डूब गया और पानी उसके ऊपर से बहने लगा। इससे पहले ही सुरक्षा के मद्देनजर शनिचरी रपटा से लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई थी, तो वहीं सरकंडा, जूना बिलासपुर और दोमुहानी समेत अरपा नदी के तटीय और निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जाने लगा है। लोगों को एहतियातन अपना अपना घर खाली करने की मुनादी की गई है। इस बार 12 साल बाद सितंबर महीने में जमकर बारिश हुई है। खासकर पिछले 3 दिनों में ही कई सेंटीमीटर बारिश हो जाने से हालात बेकाबू है। एक तरफ शहरी जीवन अस्त-व्यस्त है और अब अरपा नदी में पानी की धार तेज होने से मुसीबत और बढ़ गई है। जिला प्रशासन द्वारा गोताखोरों को अलर्ट कर दिया गया है। वही अरपा नदी के आसपास के ऊंचे और सुरक्षित ठिकानों पर लोगों को ले जाया जा रहा है। जिला प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं।