देवगांव पंचायत अपने आप में एक अलग रूप पेश कर रहा है,,, आखिर इस गांव की खासियत क्या है,,, देखिए पुरी खबर

राजेन्द्र देवांगन
5 Min Read

देवगांव पंचायत अपने आप में एक अलग रूप पेश कर रहा है,,, आखिर इस गांव की खासियत क्या है,,, देखिए पुरी खबर

संवाददाता तारिणी राठौर

जांजगीर-चांपा से अलग हुए नए जिले का गांव में सतत विकास और बढ़ते कदम जिले के एक ऐसे गांव जिन्हें देखकर आपका मन करेगा कि अपना शहर छोड़ कर यहां बस जाने को मन करता है जिले के मालखरौदा ब्लाक के पंचायत देवगांव अपने आप में एक अलग रूप पेश कर रहा है देवगांव एक आदर्श गांव बन गया है आखिर इस गांव की खासियत क्या है क्या कुछ बदला है इस गांव में आखिर बदला है तो क्या बदला है आइए जानते हैं गांव के विकास में पहला कदम साफ सफाई और स्वच्छता का उठाया गया शौचालय के लिए यहां महिला को अब मुंह ढक कर घर से बाहर नहीं जाना पड़ता यहां के तमाम घरों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण कराया गया है जिन घरों में शौचालय नहीं है या किसी कारणवश बाहर जाना पड़ता है उनके लिए सार्वजनिक शौचालय बनाए गए हैं इतना ही नहीं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और शौचालय का उपयोग करने के लिए अभियान भी चलाया गया बच्चों की आदतें सुधारी गई और बुजुर्गों को शौचालय का उपयोग बताया गया गांव में गंदगी ना फैले इसलिए सड़कों को पक्का करवाया गया गंदे पानी की निकासी के लिए पक्के नालियां बनाई गई इससे लोगों को जलभराव से छुटकारा मिला तथा अनेक बीमारियों से निजात मिली स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए पानी टंकी का निर्माण किया गया है और पूरे गांव में पाइप टंकी बिछाकर घर घर पर जल उपलब्ध कराया गया है गांव की महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के तहत गांव के घरों में लकड़ी के चूल्हे आज उदास हैं तो गृहणी यों के चेहरे पर ताजगी है गैस चूल्हे पर खाना रोटी सब्जी बनाती है इससे स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और इन्हें की दुआ से स्वास्थ्य की बीमारी भी नहीं होती ना ही आंखों में जलन होता है इससे घरों में जब टाइम पर रोटियां बनती है तब बच्चे सही टाइम पर स्कूल जा पाते हैं और बड़े अपने काम पर स्कूल में आधुनिक तरीके से शिक्षा दी जाती है यहां पानी बिजली शौचालय और साफ-सफाई का खास ध्यान दिया गया है इससे बच्चों की संख्या में इजाफा हुई है खासकर कि हमारी लड़कियां स्कूल जाने लगी है स्कूल में बच्चों को अच्छी सुविधा युक्त शिक्षा मिले इसलिए खेलने के लिए ग्राउंड बैठने के लिए बेंच एवं पुस्तक की व्यवस्था की गई है जिससे बच्चों का समुचित विकास हो सके यहां लाइवलीहुड प्रोजेक्ट की व्यवस्था भी है जिससे वेस्ट मटेरियल से कुछ आजीविका का काम आ सके इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाता है जिससे युवक अपने कौशल का विकास भी कर सकते हैं शिक्षा है तो स्वास्थ्य के प्रति चेतना भी है यहां के लोग स्वस्थ रहें इसके लिए वैलनेस सेंटर भी है यहां बच्चे बूढ़े महिलाओं के स्वास्थ्य पूरा खयाल रखा जाता है सेंटर पर मुफ्त जांच दवाइयां और सेनेटरी नैपकिन की सुविधा भी है जच्चा बच्चा स्वस्थ रहे इसके लिए स्वास्थ्य कर्मी नियमित जांच करते रहते हैं जिससे यहां की जन्मजात शिशु माता मृत्यु दर यहां ना के बराबर है खेती के लिए गांव में आधुनिकतम तकनीकी का इस्तेमाल किया जाता है खेतों में जुताई हो या फसल की कटाई बुनाई इन का तरीका आधुनिक है किसान सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं गांव में प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया जिससे वर्षा का जल संचित किया जा सके पानी का स्तर सुधरा है गांव में कभी अंधेरा नहीं होता शाम होते ही सड़कों पर लगे बिजली के खंभों में सौर ऊर्जा द्वारा संचालित बल्ब जलने लगते हैं

Share This Article