मंगल भवन परिसर को बना दिया गया गौठान…न चारा न पानी…..शेड के नाम पर प्लास्टिक का तिरपाल
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना नरवा, गरुवा, घुरवा और बारी को नगर पंचायत मल्हार में आईना दिखाया जा रहा है। गौठान के नाम पर मंगल भवन परिसर में मवेशियों को डाल दिया गया है, जहाँ शेड के नाम पर एक 20 बाई 40 के प्लास्टिक तिरपाल को लगा दिया गया है, जहाँ न चारा है और न ही पानी, ऊपर से पूरे जगह कीचड़ ऐसे में मवेशियों की दुर्दशा का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।जब किसानों द्वारा मवेशियों को रखने नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया तब नगर पंचायत द्वारा डेढ़ करोड़ में तैयार किये गए मंगल भवन को ही गौठान बनाकर उनमे 200 गायों को ठूस दिया गया है।
पिछले दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश में बीते वर्ष भी इसी तरह मंगल भवन में सैकड़ों मवेशीयो को रखा गया था, जिनमे से दर्जन भर मवेशियों ने दम तोड़ दिया था। मस्तूरी क्षेत्र में लगभग सभी पंचायतों में गौठान निर्माण हो गया है क्षेत्र का एक मात्र नगर पंचायत है जिसमे मवेशियों को रखने कोई व्यवस्था नही की गई है जो समझ से परे है।