भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा छत्तीसगढ़ की प्रथम सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि मनाया गया

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा छत्तीसगढ़ की प्रथम सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि मनाया गया

महेंद्र मिश्रा रायगढ़

छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता को आज भी दलितों, महिलाओं व मजदूरों के उत्थान के अलावा समाज सुधार की दिशा में किए गए कार्यों के लिए याद किया जाता है. उनकी जयंती पर भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ द्वारा मिनीमाता चौक में पुण्यतिथि मनाया गया।

असम के नुवागांव जिले के ग्राम जमुनामुख में सन् 1913 में जन्मीं मिनी माता का मूल नाम मीनाक्षी देवी था. महंत बुढ़ारी दास और देवमती बाई की संतान मीनाक्षी का विवाह सतनामी समाज के गुरु अगमदास से हुआ, जिनके साथ मिलकर उन्होंने सामाजिक सुधार में सक्रिय भूमिका निभाई. वर्ष 1952 पति के आकस्मिक मौत के बाद रिक्त संसदीय क्षेत्र सारंगढ़ के उपचुनाव में विजयी होकर छत्तीसगढ़ क्षेत्र की प्रथम महिला सांसद बनीं. वर्ष 1952 से 1972 तक लोकसभा में सारंगढ़, जांजगीर तथा महासमुंद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. 11 अगस्त 1972 को भोपाल से दिल्ली जाते हुए विमान दुर्घटना में मिनीमाता की मृत्यु हो गई. छत्तीसगढ़ शासन ने उनकी स्मृति में महिला उत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिनी माता सम्मान वर्ष 2001 में किया है.

मानव सेवा को समर्पित जीवन
अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंची मिनीमाता ने परिवार के साथ समाज की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया. मानव सेवा के लिए जीवन समर्पित करते हुए जात-पात में बंधे समाज को उबारने के लिए संसद में अस्पृश्यता अधिनियम को पास कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसके अलावा मजदूरों को एकजुट करने की दिशा में भी अहम भूमिका निभाते हुए छत्तीसगढ़ मजदूर संघ का गठन कर उनके अधिकारों की सुरक्षा के साथ उन्नति का काम किया.
उनके कार्यो को नमन करते हुए झुग्गी झोपड़ी जिला संयोजक दिलराज दिलीप सिंह ने नेतृत्व में मिनी माता के जीवन में उनके द्वारा किये गए कार्यो को को याद करके पुण्यतिथि पर उदघोष करते हुए मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशिष ताम्रकार ,शोभा शर्मा, सविता उपाध्याय, अंशु टुटेजा,नीतीश चौहथा, साहिल मनिहार, गौरव चौहान, उप सरपंच भूपेंद्र ठाकुर, के साथ झुग्गी झोपड़ी टीम के जिला संयोजक खगेश देवांगन, मीडिया प्रभारी राहुल लांबट,सह मीडिया प्रभारी अमर सिंह राजपूत, कार्यालय मंत्री मीनू सोनी, व सतनामी समाज के ऊर्जावान प्रतिनिधि सुजीत लहरे जी व दिनेश बंजारे की गरिमामयी उपस्थिति में मिनीमाता चौक में मिनीमाता जी की पुण्यतिथि को मनाया गया।

Share This Article