शशिमोहन कोसला,पाली– पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत चेपा के तालाब में लगभग 5 से 6 फीट बड़ा मगरमच्छ तालाब के किनारे देखा गया जिससे ग्रामीणों की देखने के लिए भीड़ लगी, यह मगरमच्छ लगभग खूंटाघाट से आया होगा क्योंकि यहां से खूंटाघाट की दूरी ज्यादा नहीं होने के कारण अक्सर खूंटाघाट से मगरमच्छ निकलता है और आसपास के गांवों में पहुंच जाते हैं अभी बरसात के मौसम होने के कारण खूंटाघाट का जलभराव क्षेत्र अधिक होने के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को भी छूता है जिससे अक्सर बरसात के दिनों में मगरमच्छ आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों में, नदी नालों में देखने को मिल जाते हैं.
पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत चेपा के तालाब में लगभग 5 से 6 फीट बड़ा मगरमच्छ देखा गया…
