रतनपुर पुलिस द्वारा पीड़िता की फ़ोटो वॉयरल करने की धमकी देने व पैसे की मांग करने वाले आरोपी गिरफ़्तार…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रतनपुर पुलिस द्वारा पीड़िता की फोटो वॉयरल करने की धमकी देने तथा पैसे की मांग करने वाले आरोपी गिरफ्तार

रतनपुर से हरीश माड़वा की ख़ास ख़बर


थाना रतनपुर में दिनांक 31 जुलाई 2021 को पीड़िता करैहापारा निवासी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अंकित गौर नामक व्यक्ति कुछ समय पहले दोस्ती का फ़ायदा उठाकर इसके साथ खीचें गये कुछ फ़ोटो को वॉयरल कर देने की धमकी दे रहा है,
साथ ही उस फोटो को वॉयरल करने की धमकी देकर प्रार्थीया से पैसे की मांग कर कहा है। जिससे प्रार्थीया मानसिक रूप से परेशान होकर इसकी शिक़ायत रतनपुर थाना में दर्ज़ कराई प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया
गया, विवेचना दौरान आरोपी के पता तलाश की गई, जिसे 6अगस्त 2021 को आरोपी- अंकित गौर,
पिता-नारायण प्रसाद गौर उम्र- 33 वर्ष निवासी- अस्पताल कॉलोनी करतला थाना-करतला, जिला-कोरबा छ.ग. को

गिरफ्तार कर आरोपी का मोबाईल जप्तकर आरोपी को 7 जुलाई को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

Share This Article