गांधी ग्राम विकाश युवा मंडल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

गांधी ग्राम विकाश युवा मंडल द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित

तारणी राठौड़ :- युवा केंद्र कोरबा (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार )के जिला युवा समन्वयक शुभ्रजित डे के मार्गदर्शन में गांधी ग्राम विकास युवा मंडल सुखरी कला द्वारा जिला हॉस्पिटल जांजगीर में विशाल रक्त परीक्षण व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राम प्रसाद साहू ,चेतन साहू ,विशाल साहू , विणा साहू,नारायण यादव ने रक्तदान किया जिला हॉस्पिटल से डॉ. अश्वनी राठौर लैब टेक्नीशियन पी.एल.साहू के.के. कश्यप, विद्याभूषण महंत परामर्शदाता,आशीष शर्मा, गांधी ग्राम विकास युवा मंडल के अध्यक्ष चेतन साहू ने कहा कि जीते जीते रक्तदान और जाते जाते नेत्रदान आवश्यक करे।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए युवा मंडल से रामेश्वर साहू, ओमप्रकाश,सुभाष साहू ,भागीरथी व पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वमसेविका तारणी राठौर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया

Share This Article