मुंगेली। 10 नवंबर आज जनपद सदस्यों एवँ सरपंचों के द्वारा जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्थायी CEO की मांग किया गया कलेक्ट्रेट पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मुंगेली जनपद कार्यालय में पिछले कई महीनों से स्थायी CEO की पदस्थापना नही हो पायी है यहां पर जिले के कलेक्टर के आदेश से प्रभारी CEO की व्यवस्था किया गया था लेकिन प्रभारी CEO के द्वारा जनप्रतिनिधियों के कार्यो को गम्भीरता से नही लिया जाता जिसके चलते जनप्रतिनिधियों को अपने हर एक कार्य के लिए कई दिनों तक भटकना पड़ता है जनपद पंचायत में कार्यो के सही समय पर नही होने से पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों ने जिले के कलेक्टर से मिलकर होने वाले समस्याओं से अवगत कराया गया था जिसके बाद जिले के कलेक्टर ने एक बार फिर परियोजना अधिकारी को CEO का प्रभार दिया था लेकिन अक्टूबर माह में दिए गए प्रभार के बाद भी परियोजना अधिकारी के द्वारा आजतलक तक जनपद पंचायत का कार्यभार ग्रहण नही किया गया है जिसके चलते कार्यालय का कार्य पूरी तरीके से ठप्प पड़ा है जनप्रतिनिधियों ने बताया कि अभी कुछ दिनों में ही महत्वपूर्ण त्योहार दीपावली आने वाली जिसके मद्देनजर मजदूरों एवँ सप्लायर सहित कई अन्य लोगो का भुगतान जनप्रतिनिधियों को करना पड़ेगा लेकिन CEO के अभीतक पदस्थापना नही होने के चलते पंचायतों के 14वे वित्त की राशि का आहरण नही हो पा रहा है इन्ही सब समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सभी जनप्रतिनिधियों ने जल्द स्थायी CEO की पदस्थापना करने की अपील की गई है।
ज्ञापन सौंपने जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष पवन पाण्डेय, शिवकुमार बंजारा, लोकराम साहू सहित बड़ी संख्या में जनपद सदस्य एवम सरपंच उपस्थित रहे।Spread the word
Editor In Chief