बेहोशी की हालत में युवती को कार से फेंक कर भागे आरोपी,,,अपहरण की आशंका,,, जांच में जुटी पुलिस...
मनोज शुक्ला:-राजधानी में सुबह एक युवती को कार से बाहर फेंककर एक युवक तेजी से कार भगाकर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद फौरन पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और युवती को एंबुलेंस से इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल भिजवा दिया।पुलिस ने बताया कि उरला थाना क्षेत्र में यह संगीन अपराध हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे के आस-पास एक युवती को महामाया स्टील कंपनी के पास उरला-सरोरा रोड के बीच में एक युवक कार से फेंक कर तेजी से कार भगाकर वहां से फरार हो गया। किसी ने भी कार का नंबर नहीं देखा। हालांकि, कार सवार आरोपित के फरार होते ही वहां पहुंचे लोगों ने युवती को बेहोशी की हालत में देखकर तत्काल पुलिस को फोन किया। उसकी हालत खराब लग रही थी।तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस बुलवाई और युवती को इलाज के लिए तत्काल आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान पुलिस की टीम ने भी युवती से उसका नाम-पता जानने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है कि युवती की उम्र तकरीबन 19 वर्ष है। पुलिस ने बताया कि उरला का यह इलाका सूनसान पड़ता है, जहां कोई रिहायशी क्षेत्र नहीं है और मजदूर वर्ग के लोग ही यहां रहते हैं। लिहाजा, इसी वजह से आरोपित या आरोपितों ने इस जगह को चुना होगा। प्रथम दृष्टि यह अपहरण सहित अन्य गंभीर अपराधों को अंजाम देने का मामला नजर आ रहा है।