जर्जर सड़क मार्ग के कारण विकास की मुख्यधारा से कट रहे ग्रामीण,,,जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जर्जर सड़क मार्ग के कारण विकास की मुख्यधारा से कट रहे ग्रामीण

महेंद्र मिश्रा-रायगढ़:-जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी पर बरमकेला तहसील में स्थित है ग्राम ठेंगागुड़ी जो छत्तीसगढ़ की गंगा चित्रोत्पला (महानदी) के तट पर है कई बार ग्रामीणों को जहां बाढ़ का सामना करना पड़ता है वही शासन की अनदेखा के कारण यह ग्राम सड़क मार्ग से मानो कट सी गई है आज सड़क की हालत इतनी खस्ता हो चुकी है की लोग गांव से बाहर निकलने मैं कतराते हैं वही अब करो ना कॉल के लंबे अरसे के बाद बच्चों का स्कूल खुल रहा है

बच्चों को स्कूल जाने में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है ग्रामीणों से जब चर्चा हुई तो उनका कहना है अगर गांव से पढ़ाई हेतु 10 बच्चे स्कूल जाने को घर से निकलते हैं तो महज 5 से 6 बच्चे स्कूल पहुंच पाते हैं बाकी सड़क में फिसल के गिर जाने आदि समस्या के कारण वापस आ जाते हैं ग्रामीणों का यह भी कहना है की नदी तट पर होने के कारण शासन प्रशासन द्वारा हमें अनदेखा किया जा रहा है

Share this Article