6 माह पहले भनवारटंक में बकरा खाने के विवाद में हुई हत्या के, एक फरार आरोपी को किया गया गिरफ़्तार

कोटा से मोहम्मद रज्जब की ख़ास ख़बर
बेलगहना-बेलगहना चौकी से प्राप्त सूचना के अनुसार भनवारटंक में पिकनिक के दौरान बकरा खाने के विवाद में 6 माह पहले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई जिसमें से एक आरोपित फरार हो गया था.
जिसे 21 जुलाई को बेलगहना चौकी प्रभारी की सक्रियता से आरोपित फूलचंद चौधरी उम्र-33 वर्ष,पिता-घूरसाय को डोंगरिया थाना पेंड्रा से गिरफ़्तार किया गया.