खरगहना में मोटरसाइकिल के साथ अवैध महुआ शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

खरगहना में मोटरसाइकिल के साथ अवैध महुआ शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार

कोटा से संवाददाता मोहम्मद रज्जब की ख़ास ख़बर

कोटा-बिलासपुर ज़िले के कोटा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगहना में कल 20 जुलाई को थाना प्रभारी कोटा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब परिवहन कर बिक्री कर रहा है.
इस सूचना पर कोटा पुलिस द्वारा आरोपित नारायण ध्रुव उम्र- 32 वर्ष पिता-सुमेंद्र ध्रुव निवासी- खरगहना को गिरफ़्तार किया गया और उसके साथ अवैध शराब परिवहन में लगे बाइक डिस्कवर CG- 10 ,MB- 9461 के साथ 9 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया और आज 21 जुलाई को आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34( 2) 59 (क) पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया वहीं, मोटरसाइकिल की जब्ती भी बनाई गई .

Share This Article