खरगहना में मोटरसाइकिल के साथ अवैध महुआ शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार
कोटा से संवाददाता मोहम्मद रज्जब की ख़ास ख़बर
कोटा-बिलासपुर ज़िले के कोटा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगहना में कल 20 जुलाई को थाना प्रभारी कोटा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब परिवहन कर बिक्री कर रहा है.
इस सूचना पर कोटा पुलिस द्वारा आरोपित नारायण ध्रुव उम्र- 32 वर्ष पिता-सुमेंद्र ध्रुव निवासी- खरगहना को गिरफ़्तार किया गया और उसके साथ अवैध शराब परिवहन में लगे बाइक डिस्कवर CG- 10 ,MB- 9461 के साथ 9 लीटर महुआ शराब भी बरामद किया गया और आज 21 जुलाई को आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34( 2) 59 (क) पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया वहीं, मोटरसाइकिल की जब्ती भी बनाई गई .