प्रदेश में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना,,, आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

प्रदेश में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना,,, आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

मनोज शुक्ला:-रायपुर। प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश नहीं होने से किसान काफी चिंतित है. खेतों में दरारें आ गई है. वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आज से तीन-चार दिनों तक बारिश हो सकती है.मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बारिश की चेतावनी देते हुए कहा कि मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर, चरक, गया, बहरामपुर और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक पूरब पश्चिम शियर जोन 17 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इस वजह से प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

Share This Article