एस आई भर्ती के प्रतिभागियों द्वारा आंदोलन प्रदर्शन रायपुर घड़ी चौक “छत्तीसगढ़ एस आई भर्ती को लेकर सुबह दस बजे आंदोलन प्रदर्शन किया गया एस आई प्रतिभागियों द्वारा। एस आई प्रतिभागियों द्वारा आंदोलन प्रदर्शन में मांग रखा गया कि एस आई भर्ती कराया जाए या फिर उन्होंने जो फार्म भरे थे 1600 सभी प्रतिभागियों का पैसा वापस हों। युवाओं का कहना है दो साल पहले एस आई भर्ती का फार्म भरा गया था।आज भी अटका हुआ है। कम से कम उन्हें यह आश्वासन दिया जाए कि एस आई भर्ती प्रक्रिया शुरू कब होगा। बहुत से युवाओं का शरीर भी जवाब दे चुका है एस आई भर्ती के तैयारी के लिए भारी दौर और अन्य भर्ती के लिए जो आवश्यकता होती उसकी तैयारी करते- करते थक चुका।
सी एम भूपेश बघेल को ताना कसते युवा ने यह भी कह दिया छत्तीसगढ़ में गोबर ही सबकुछ है तो यहां के लाखों युवा वर्ग रोजगार के तैयारी कर रहा। मां पापा का इतना पैसा लगाया है तो सिर्फ गोबर ही बेचने के लिए। छत्तीसगढ़ में और बहुत से रोजगार हैं। यहां के युवाओं कि रोजगार में नाममात्र कि भर्ती।
बाकी सब बाहरी तंत्र का राज हैं।आखिर सरकार छत्तीसगढ़ के जनता के साथ खिलवाड़ क्यूं कर रहा।आज छत्तीसगढ़ के युवाओं को सड़क पर आकर रोजगार के लिए भीख मांगने कि आवश्यकता पड़ रहा। आखिर सरकारें छत्तीसगढ़ में बनने के बाद यहां के युवाओं के साथ आंख मिचौली क्यूं खेलता है। आखिर कब तक ऐसा होता रहेगा। प्रशासन के पास हैं कोई जवाब। सिर्फ कोरोनावायरस के नाम पर सबकुछ अटाके रखोगे तो युवा वर्ग खाएंगे कमाएंगे क्या। जिंदा कब तक रहेगा यहां कि जनता रोजगार बीना। बंद करों आंख मिचौली छत्तीसगढ़ के युवाओं के साथ। सत्ता और राज मिला है यहां के युवाओं के बदौलत। यह भी नहीं रहेगा तब खेलना आंख मिचौली।

Editor In Chief