मिशन संजीवनी अभियान के तहत् कोविड राहत किट आक्सफेम इण्डिया के सहयोग से बांटा गया…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

पाली से शशिमोहन कोसला की ख़ास ख़बर


मिशन संजीवनी अभियान के तहत् कोविड राहत किट आक्सफेम इण्डिया के सहयोग से ग्राम मित्र संस्था द्वारा पाली विकास खंड के ग्राम पंचायत पोलमी ,सिल्ली एवं शिवपुर में 50 जरूरत मंद पिछड़ी जनजाति बिरहोर ,सौंता, धनुहार परिवारों को सूखा राशन कीट वितरण किया गया. जिसमें ग्राम पंचायत पोलमी के पूर्व सरपंच रामकुमार नेटी ,पोलमी सरपंच सुनीता केरकेट्टा ,सिल्ली सरपंच विरेन्द्र सिदार ,शिवपुर सरपंच राजू जगत ,ग्राम मित्र संंस्था के कार्यकर्ता रामकुमार कंवर ,ज्ञानचंद इंदुवा सामाजिक कार्यकर्ता ,अशोक मरावी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.

हितग्राहियों द्वारा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा आक्सफेम इण्डिया और ग्राम मित्र संंस्था के मदद को काफी सराहा गया तथा परिवारों को किये जा रहे मदद की तारीफ की गई .राहत कीट में चांवल शक्कर ,तेल ,नमक ,मिर्ची ,हल्दी मूंगफली दाना ,पोहा एवं कोविड सुरक्षा कीट में साबुन ,सेनेटरी पेड और मास्क वितरित किया गया .

Share This Article