किसी राजनैतिक दल का सदस्य नही,पत्रकारिता ही मेरा कर्म और धर्म- मनीष शर्मा
जगदीश देवांगन-मुंगेली के दो दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय मनीष शर्मा ने कहा कि उनका अभी के समय मे किसी राजनैतिक दल से सदस्यता नही और ना ही सक्रिय है। जन सरोकारिता से संबंधित मुद्दों में लोगो के साथ थे है और रहेंगे। उन्होंने आगे बताया कि पूर्व में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के संस्थापक स्व. अजीत जोगी जी के रहते हुए उनके व्यक्तित्व प्रभाव के चलते उनसे जुड़ाव रहा था मगर अब पार्टी में वैसी कोई बात नजर नही आती है। उन्होंने बताया कि किसी ने गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की है कि मैं किसी पार्टी विशेष के लिए सक्रिय हूं उस भ्रम को दूर करना जरूरी समझा। आगे और भी पत्रकारिता के माध्यम से हकीकत उजागर करते रहते हुए गलतफहमी दूर करने का प्रयास करेंगे। साथ ही यह भी कहा कि भविष्य में किसी राजनैतिक दल में सक्रिय होना है या नहीं यह आगे तय होगा।
पत्रकारिता में थे,पत्रकारिता में हैं और पत्रकारिता में ही रहेंगे : शर्मा
मनीष शर्मा ने कहा कि जनहित के मुद्दो में वे लोगो के साथ थे है और आगे भी रहेंगे। फिलहाल न तो वह किसी पार्टी में जा रहे थे और न ही जाएंगे। वह पत्रकारिता के माध्यम से जनता के साथ थे, हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी ने कोई गलतफहमी पैदा की होगी। इसके लिए उन्हें किसी से कोई गिला-शिकवा नहीं है।