कंचनपुर के कुसुम नाला के पास 30 वर्षीय युवक की खून से लथपथ मिली लाश, पुलिस जुटी जांच में .

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कंचनपुर के कुसुम नाला के पास 30 वर्षीय युवक की खून से लथपथ मिली लाश, पुलिस जुटी जांच में .

हरीश माड़वा,रतनपुर/ बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर के कुसुम नाला के पास 30 वर्षीय युवक की लाश खून से लतपथ मिली है, सुबह-सुबह संदिग्ध अवस्था में मिली। मृतक अशोक धनुहार पिता रामचन्द धनुहार 30 वर्ष कोरबा ज़िले के पाली ब्लॉक के ग्राम छिंदपानी का निवासी है जो कि पूरे परिवार के साथ अपने ससुराल ग्राम कंचनपुर में रहकर खेती किसानी का काम करता था.मृतक का ससुर खोरबहरा धनुहार गांव के जंगल में कुटिया बनाकर रहता था .परिवार वालों ने बतलाया कि मृतक शनिवार को सुबह अशोक धनुहार अपने ससुर से मिलने जंगल गया था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. जिससे परेशान परिजन उसे ढूंढते-ढूंढते जंगल में पहुंचे तो वहां जंगल में कुसुम नाला के पास जहां मृतक के ससुर ने झोपड़ी बनाई थी उसी जगह पर उसकी लाश पड़ी हुई मिली.जिसके बाद परिवार वाले बेलगहना चौकी पुलिस को इस घटना की जानकारी दी जिसके बाद घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर, मर्ग कायम कर परिजनों का बयान दर्ज किया, पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार मृतक अशोक धनुहार के सर पर चोंट के निशान है, प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है इसकी हत्या किसने और क्यों की है इसकी जाँच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। वहीं, घटना के बाद से मृतक अशोक धनुहार का ससुर खोरबहरा धनुहार फरार है, इसलिए पुलिस को शुरुआती संदेह मृतक के ससुर पर ही है. फ़िलहाल बेलगहना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है.

Share This Article