कुम्भकर्णीय नींद में सो रहा आबकारी विभाग,शनिचरी बाजार शराब की दुकानों में गाइडलाइन की उड़ रही  धज्जियां

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कुम्भकर्णीय नींद में सो रहा आबकारी विभाग,शनिचरी बाजार शराब की दुकानों में बेलगाम हो रही भीड़

कमल दुसेजा-बिलासपुर आज शराब प्रेमी बड़ी संख्या में मदिरालय पहुंच कर शराब की खरीदी कर रहे हैं। जिससे शासन द्वारा जारी गाइडलाइन और नियमों की  धज्जियां उड़ती दिखाई पड़ रही है। बिलासपुर के  शराब दुकान में तो हालात बेहद खराब है। ठीक इसी प्रकार रपटा शनिचरी की शराब दुकान का भी यही हाल है। यहाँ शराब लेने की होड़ में लोग एक दूसरे के साथ हुज्जतबाजी करते नज़र आ रहे है। आबकारी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंसिग की वाट लग रही है। बेकाबू भीड़ के आगे यह बैरिकेट्स कितने देर तक टिक पाएंगे यह कहना तो मुश्किल है।

साहब को तो बस अपनी तनख्वाह से मतलब है फिर क्यों ना उन्ही के आंखों के सामने नियमों का उलंघन होता रहे। लिहाज करिए और ड्यूटी के नाम पर खानापूर्ति करना बंद करिये। बरहाल अब देखना होगा कि इस खबर के बाद विभाग के ज़िम्मेदार अधिकारी कोई कड़ा कदम उठाते है, या वो भी शराब दुकान खुलवाकर कुम्भकर्णीय नींद में सोते रहेंगे।

Share This Article