छग में कोरोंना 1102 नए मरीज मिले 14 लोगों की मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छग में कोरोंना 1102 नए मरीज मिले 14 लोगों की मौत

मनोज शुक्ला,रायपुर– छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर बेहद राहत भरी खबर है। आज 1102 मरीज मिले हैं। वहीं मरीजों के स्वस्थ्य होने का आंकड़ा दोगुना रहा है। आज कुल 2307 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। जबकि सिर्फ 14 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर अब 19471 रह गयी है।

छत्तीसगढ़ में आज सबसे सबसे ज्यादा 81 मरीज जशपुर में, जबकि रायपुर में 77, बस्तर में 74 मरीज मिले हैं, जबकि बिलासपुर में 14 नए मरीज मिले हैं।

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 18 जिलों में आज एक भी मौत नहीं हुई है। वहीं राजनांदगांव, बालोद और जांजगीर में 2-2 मौत हुई है।

Share This Article