खमरिया शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालकों द्वारा कोविड 19 के प्रोटोकाल की उड़ाई जा रही धज्जिया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

खमरिया शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालकों द्वारा कोविड 19 के प्रोटोकाल की उड़ाई जा रही धज्जिया

निलेश मसीह, बिलासपुर- -मस्तुरी -सीपत आज ,खमरिया ग्राम पंचायत  के शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालकों द्वारा कोविड 19 के प्रोटोकाल की धज्जिया उड़ाई जा रही हैं। शासकीय उचित मूल्य की दुकान आई डी न 402002068 अध्यक्ष  कलेशवरी बाईं और प्रबंधन ऋषि कुमार द्वारा कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन न करते हुए राशन समाग्री वितरण किया जा रहा हैं,शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालनकर्ता द्वारा बिना मास्क के राशन समग्री वितरण कर रहे हैं।जबकि अधिकांन्श जगह भीड़ ना रहे इस कारण वार्ड बाई वार्ड चावलों का वितरण किया जाता है। और ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करा कर सूचित किया जाता है।की भीड न लगाएं शाशन के निर्देशो का पालन करे।शासकीय उचित मूल्य की दुकान में भिड़ एकत्रित हैं ।लोगों के लिए मुश्किल बढ़ सकती हैं

Share This Article