तालाबो में जोरो से चल रहा, अवैध उत्खनन, बड़ी मात्रा में बेचे जा रहे है मिट्टी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

तालाबो में जोरो से चल रहा अवैध उत्खनन, बड़ी मात्रा में बेचे जा रहे है मिट्टी

विवेक देशमुख,मस्तुरी| मस्तुरी क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों के तालाबो में अवैध उत्खनन जोरो से चल रहा है| लॉक डाउन में ग्रामीण क्षेत्रो के लोगो के लिए रोजगार की समस्या एक बड़ी चुनौती थी ऐसे में रोजगार गारंटी ही लोगो के लिए कारगर साबित हुआ लेकिन सरपंचो की मनमानी और लापरवाही से कई जगह काम बंद करा कर मशीन से अवैध उत्खनन कर मिट्टी को 300 रुपये ट्रैक्टर में बेचने लगे ऐसे में ग्रामीणों के सामने एक बार फिर रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है|ग्राम पंचायत पेंड्री के लमकेशर शासकीय तालाब मनरेगा के तहत गहरीकरण के लिए 8 लाख 40 हजार स्वीकृति हुआ 15 दिन तक तालाब में मजदुरो से काम भी कराया और लगभग 5 लाख तक खर्च कर सरपंच खम्भन चतुर्वेदी के द्वारा काम बंद करा दिया गया और 2 नग जे.सी.बी.और 10 ट्रैक्टर से अवैध उत्खनन शुरू कर दिया| सरपंच के द्वारा 300 रुपये ट्रिप में मिट्टी बेचना शुरू कर दिया मशीन से 1 दिन में लगभग 50 ट्रिप मिट्टी निकाल कर ग्राम के पास जगदम्बा रईस में बेचा गया| सरपंच ने बताया की उन्हें मस्तुरी तहसीलदार ने अनुमति दिया है जबकि अनुमति में कही कोई खनन की बात नही कही गई है, जब मस्तुरी एसडीएम पंकज डाहीरे से इस संबंध में बात किया गया उन्होंने इस मामले में कार्यवाही की बात कहि गई लेकिन प्रशासनिक कार्यवाही जब तक नहीं होती तब तक मस्तुरी क्षेत्र में पेंड्री के अलावा किसान परसदा में अवैध उत्खनन का खेल यू ही चलता रहेगा|

Share This Article