ट्रक मालिकों की बढ़ी परेशानी , एसईसीएल ने खदान के ग्राउंड एरिया में बनाया गया लोडिंग पॉइंट

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

ट्रक मालिकों की बढ़ी परेशानी , एसईसीएल ने खदान के ग्राउंड एरिया में बनाया गया लोडिंग पॉइंट

कोरबा। एसईसीएल की दीपका कोयला खदान में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं हो रहा है। रोडसेल की गाडिय़ों के लिए ग्राउंड एरिया मेें लोडिंग पाईंट बनाया गया है। जिसे हादसे का खतरा पैदा हो गया है और वाहनों के ब्रेक डाऊन की समस्याएं भी सामने आ रही है। बुधवार को ट्रक ऑनर एसोसिएशन में यहां प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया और एसईसीएल प्रबंधन को चेतावनी दी। जानकारी के अनुसार एसईसीएल से उत्पादन किया गया कोयला बाहर लाकर संग्रहित किया जाता है। लोडिंग पाईंट से कोयला उठाव की परंपरा रही है। यह स्थल डंपिंग क्षेत्र से खदान के ऊपरी हिस्से में होता है। ताकि आसानी से कोयला की लोडिंग कर उसे संबंधित उपक्रमों तक भेजा जा सके। लेकिन प्रबंधन इसकी उपेक्षा कर खदान के संवेदनशील स्थल ग्राउण्ड एरिया में वाहनों को लोडिंग के लिए भेजा जा रहा है, जिससे भारी खतरा है। इस संबंध में ट्रक मालिकों ने बुधवार को प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि रोड सेल की गाडिय़ों का लोडिंग पाईंट १७-१८ एवं १९ में किया जा रहा है। जो खदान के नीचले स्तर पर स्थिति है। कोयला लोड व कोयला लेने पहुंचे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है। साथ ही गाडिय़ों में कई तरह की टूट-फूट हो रही है। इस वजह से वाहन मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। खदान एरिया में कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। बुधवार को ट्रक मालिकों का आक्रोश फूटा और उन्होंने प्रदर्शन कर एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। ज्ञात रहे मार्च माह में ट्रक टे्रलर ऑनर ऐसोसिएशन ने इस समस्या को लेकर मु़ख्य महाप्रबंधक दीपका को पत्र लिखा था। पत्र में गंभीर दुर्घटना के हालात से अवगत कराते हुए हो रहे आर्थिक नुकसान को बताये थे। इसके बाद भी उनकी मांगों पर प्रबंधन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ये सुरक्षित स्थल पर कोयला लोडिंग व्यवस्था की मांग कर रहे है।

Share This Article