5-नवम्बर,2020
रायपुर-{सवितर्क न्यूज़} छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूरक और अवसर परीक्षा2020 के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है।लेकिन इसके लिए परीक्षार्थियों को विलंब शुल्क भी देना होगा।पूर्व में यह तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित की गई थी,
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2020 के पूरक और अवसर परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ा दी है।अब परीक्षार्थी 8 नवंबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं।विद्यार्थियों को इसके लिए 550 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा।ज्ञात हो कि कोरोना काल के कारण छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक और अवसर परीक्षा 28नवंबर से आयोजित किया जा रहा है।
इसके लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित किया गया था।लेकिन कई विद्यार्थी अभी भी परीक्षा फॉर्म नही भर पाए हैं इसलिए माशिमं ने विलंब शुल्क के साथ 8 नवंबर तक ऑनलाइन फॉर्म जमा करने का अवसर दिया है।
Editor In Chief