पाली क्षेत्र के मुनगाडीह में हिरण की हुई मौत

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

पाली क्षेत्र के मुनगाडीह में हिरण की हुई मौत

शशी मोहन कोशला :कोरबा। जिले के पाली के जंगल से प्यास बुझाने आबादी क्षेत्र में आए हिरण पर कुत्तो ने हमला किया और हिरण निर्माणधीन ब्रीज से नीच गिर जाने से उसकी मौत हो गई. कोरबा जिले के पाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुनगा डीह में एक हिरण की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. प्रथम दृष्टया पानी के अभाव में वन्यप्राणी की मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी अनुसार मुनगा डीह में ओव्हर ब्रीज का निर्मासन किया जा रहा है और हिरण जंगल से पानी की तलाश में गाँव की ओर आया और ओव्हर ब्रीज के ऊपर चढ़ गया जिस कुत्तों ने हिरण पर हमला करने की कोशिश करने लगे और हिरण ओव्हर ब्रीज से अपनी जान बचाने नीचे गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि अभी चिकित्सकीय व विशेषज्ञ तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है.ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार वन्यप्राणी हिरण जंगल से पानी के लिए भटकता हुआ गांव तक पहुंचा था. इसके बाद उसकी मौत हो गई. घटना आज सुबह 06:30 बजे की है. ग्रामीणों से घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की.उल्लेखनीय है इस वर्ष मानसून ने अब तक दस्तक नहीं दी है. इस कारण जंगलों जल स्रोत सूखे हुए है और वन्यप्राणी पानी के लिए भटक रहे हैं. हालांकि विभाग ने बताया कि जंगलों में वन्यप्राणियों के लिए तालाब बनाये गए हैं. जोकि सिर्फ कागजों में सिमट के रह गए हैं. लेकिन वन विभाग के सभी दावे झूठे साबित हो रहे है क्योंकि तालाब तो बनाये गए लेकिन उनमें जल स्रोत न होने से पानी नहीं हैं. लेकिन फिर भी कुछ वन्यप्राणी जंगल से संभवत: पानी की तलाश में भटकते हुए रिहायशी इलाकों में पहुच जातें हैं.पाली मुख्य मार्ग के निर्माण में तथा SECL के कोल माइंस से बड़ी मात्रा में जंगलों के सफाया किया गया जिससे जंगली जानवरों को रहवास की समस्या उतपन्न हो गई है और गर्मी में पीने के पानी के लिए मजबूरन रिहायशी क्षेत्र में आना पड़ता है. और दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.

Share this Article