लालघाट मार्ग पर कार व आटो की भिड़ंत, दंपत्ति और उनके बेटे घायल
पंकज भरद्वाज : कोरबा:बालको नगर: लालघाट मार्ग पर आज हुए हादसे में कार व आटो की भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक बाइक भी चपेट में आयी। घटना में दंपत्ति और उनके दो बेटे घायल हो गए। एम्बुलेंस के जरिये चारों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। बताया गया कि दोपहर 12 बजे के लगभग बालको से कोरबा की तरफ जा रही कार की भिड़ंत उसी दिशा से आ रहे आटो से हो गई। इस कार में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल थे जो घायल हो गए। जिस समय यह घटना हुई, विपरीत रास्ते से एक बाइक चालक आ रहा था वह भी इन वाहनों की चपेट में आ गया और सडक़ के किनारे गिर कर घायल हो गया। हालांकि उसे कम चोटे आयी है। इलाके के लोगों को घटना की जानकारी मिलने पर वे हरकत में आये। राहगीरों की सहायता से पीडि़तों को फौरी तौर पर राहत दी गई। बाद में एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल भिजवाया गया। बताया जाता है कि इस मार्ग पर सावधान करने वाले संकेतक नहीं है। इसके चलते कई बार हादसे हो चुके है। इस ओर जरूरी कदम उठाए जाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।
Editor In Chief