ईसीटीसी जांजगीर में कोविड मरीजों को अत्याधुनिक वेंटिलेटर की मिलेगी सुविधा

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

जिला खनिज न्यास निधि से
8 वेंटिलेटर स्थापना की कार्रवाई शुरू

पवन यादव-चांपा जिले के कोविड पीड़ित आवश्यकतामंद मरीजों को इलाज के लिए अब उच्च स्तरीय वेंटिलेटर की सुविधा मिलेगी। जिला योजना एवं विकास अधिकारी श्रीमती पायल पांडेय ने बताया कि डी एम एफ से 8 वेंटिलेटर क्रय कर स्थापना की कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश पर ई सी टी सी(एक्सलुसिव कोविड ट्रीटमेंट सेंटर ,जांजगीर) में 8 अत्याधुनिक,विश्वस्तरीय वेंटिलेटर स्थापित किए जा रहे हैं। कोविड के कारण गम्भीर मरीज़ों के लिए ये वेंटिलेटर जीवनदायी साबित होंगे। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मांग और गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य उपकरण, मरीजों के लिए बेहद उपयोगी मशीनों को ही स्थापित करने कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए थे। नए वेंटीलेटर की स्थापना से अब क्रिटिकल कोविड केयर में आसानी होगी। अमेरिकन टेक्नोलॉजी पर आधारित ये वेंटिलेटर अब जिले के कोविड पीड़ितों को स्वस्थ करने में अहम भूमिका निभाएंगे। ऊंची कीमतों एवम अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के कारण सामान्यतः ये मशीन बड़े अस्पतालों में ही उपलब्ध होते हैं। निश्चित ही ऐसे मशीनों के जांजगीर में लगने से जिले में कोविड मरीजों के इलाज को एक नई दिशा और गति मिलेगी।

Share This Article