वसूली की शिकायत के बाद कलेक्टर ने SDM का तबादले का आदेश जारी

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

मनोहर राज,जशपुर– जिले के बगीचा में एसडीएम के ज्योति बबली कुजूर के खिलाफ 30 पटवारी, आरआई, व तीन तहसीलदार ने अवैध उगाही, मानसिक प्रताड़ना समेत घर का राशन मंगवाने का आरोप जशपुर कलेक्टर से किया था, जिसमें जशपुर कलेक्टर ने जांच कमेटी गठित कर मामले की जांच कर बगीचा एसडीएम ज्योति बबली कुजूर को बगीचा से हटाकर जशपुर sdm बनाकर भेज दिया है, वहीं अब बगीचा की नई एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी होंगी जिले के बगीचा विकासखंड के महिला एसडीएम  ज्योति बबली के खिलाफ ब्लाक के पटवारी, आरआई व इलाके के सभी तहसीलदारों ने कलेक्टर को मैडम के इन अवैध कारनामों को लेकर पत्र लिखा था, यहां कार्यरत एसडीएम ज्योति बबली कुजूर अपने तहसीलदारों से मटन, चिकन,कबूतर और घर का राशन मंगवाती थी

या इनकी खरीदारी करकर इनका बिल तहसीलदारों के पास भिजवा देती थी. बिल नहीं चुकाने पर मीटिंग में सबके सामने बेइज्जत करती, यही नहीं मैडम ने होली में कलेक्टर को गिफ्ट देने के नाम पर सभी तहसीलदारों और पटवारियों को 2 लाख रुपये जमा करने का आदेश भी दिया था और खुदके लिए भी तहसीलदारों से 25 – 25 हजार मांगे जिन तहसीलदारों ने पैसे नही दिए उनका तबादला पिछड़े हुए पहाड़ी इलाकों में कर दिया. जिससे परेशान हुए ब्लॉक के सभी तहसीलदारों और पटवारियों ने अब कलेक्टर को पत्र लिखकर मैडम की शिकायत की है. जिसमे उन्होंने इन सभी बातों का जिक्र भी किया है. हालांकि इस मामले में तहसीलदार का तबादला भी कल कर दिया गया है.

TAGGED:
Share this Article

You cannot copy content of this page