कोरोन आपदा की घड़ी में जरुरत मंद लोगो को पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल के द्वारा राशन सामग्री वितरण

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरोन आपदा की घड़ी में जरुरत मंद लोगो को पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल के द्वारा राशन सामग्री वितरण

कमल दुसेजा,,बिलासपुर,,वार्ड क्र.-46 पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल के द्वारा राशन सामग्री वितरण की गई अन्नपूर्णा कॉलोनी नगर पालिक निगम बिलासपुर (छ.ग.)। पार्षद इब्राहिम खान अब्दुल के द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के आपदा की इस घड़ी मेंp वार्ड के जरूरतमंदो , रोजाना कमाने खाने वाले दिहाड़ी मजदूरों को सुखा राशन सामग्री 1,00,000 (एक लाख रुपए) पार्षद निधि से तथा 50,000 (पचास हजार) निजी तौर पर खरीदी कर बिलासपुर महापौर श्री रामशरण यादव जी के हाथो से बटवा कर शुभारंभ किए। राशन के साथ – साथ वार्ड वासियों की तबियत बिगड़ने पर एवम अन्य वार्ड जैसे रेलवे कॉलोनी, हेमू नगर, शंकर नगर तोरवा में भी लोगो को हॉस्पिटल संबंधित उन्हें हर संभव मदद करते है ! इस नेक कार्य में सै. इमरान हुसैन जिला सचिव शहर कांग्रेस कमेटी, जोगेंद्र गोयल ब्लॉक सचिव, मोहम्मद अयुब जिला सचिव कांग्रेस सेवा दल, यू.मुरली राव जिला सचिव, बरूण दास, अजमत खान, नवीन राव, लतीफ भाई, पार्षद प्रतिनिधि राज बंजारे की उपस्थिति

Share This Article