भूखा ना सोए कोई एक पहल की नई पहल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

भूखा ना सोए कोई एक पहल की नई पहलकमल दुसेजा,बिलासपुर, लॉक डाउन हुए एक अवधि बीत गई और इसके सकारात्मक परिणाम भी हमारे सामने आ रहे है इन विषम परिस्थितियों में कई सामाजिक संस्थाये जनहित में अलग अलग कार्य कर रही है जिससे जन जन को राहत मिल रही है भटकते मरीजों के लिए हॉस्पिटल में बेड कीव्यवस्था करना , भोजन तथा निशुल्क परिवहन सेवा और तो और कुछ संस्थाएं अन्तिम संस्कार हेतु गौ काष्ठ तक निशुल्क उपलब्ध करवा रहे है इसी तारतम्य में निरंतर भोजन सेवा दे रही संस्था *हंगर फ्री बिलासपुर के सदस्यों ने महसूस किया कि भोजन सेवा देने वाली सभी संस्थाएं प्रतिदिन लगभग चावल दाल ही बांट रही हैइसलिए संस्था ने आज भोजन में परिवर्तन करते हुए स्वादिष्ट खीर , आलू भजिया , गुलाब जामुन , पूड़ी और सब्जी तथा पौष्टिक बिस्कुट पैकेट का वितरण किया जिससे राहगीरो के चेहरे खिल उठे इस नेक कार्य में संस्था की संयोजक रेखा आहूजा , संगम सोनी , कांता देवी सिंघानियां , शशि अग्रवाल , दीपा पंजवानी , रेनू मुंदड़ा , सौरभ सोनी , कविता मोटवानी, संकल्प शुक्ला व नवीन पंजवानी का सक्रिय सहयोग रहा।

Share This Article