खैरागढ़ जेल में कोरोना का कहर, 75 कैदी संक्रमित…

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

खैरागढ़ जेल में कोरोना का कहर, 75 कैदी संक्रमित…

सरोज देवांगन,राजनांदगांव: जिले के खैरागढ़ उपजेल में कैदियों की तबीयत ख़राब होने पर कोरोना की जांच की गई थी, जिसमें 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद 22 अप्रैल को जांच के दौरान 47 विचाराधीन कैदी कोरोना पॉजिटिव निकले थे, जिसके बाद 29 अप्रैल को कैदियों की दोबारा जांच होने पर 20 लोग कोरोना पोजीटिव निकले. वहीं जेलर रेनू ध्रुवे का कहना है कि जेल में 376 का विचाराधीन आरोपी नकुल निषाद निवासी मुढीपार कोरोना पॉजिटिव था. रात में अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ जाने पर उसे स्वास्थ्य केंद्र खैरागढ़ लाया गया. जहां रात 1 बजे उसकी मौत हो गई. 75 लोग इस समय कोरोना के मरीज हैं. शासकीय हॉस्पिटल से डाक्टर प्रतिदिन आ करके उनके पल्स वगैरा का जांच करते हैं. उन्हें उपचार के लिए जो दवाई दिया जाना चाहिए. वह दवाई सभी को दिया जा रहा है. इस प्रकार से जेल प्रशासन और मेडिकल ऑफिसर के द्वारा अपनी तरफ से सभी विचाराधीन आरोपियों को मेडिकल फैसिलिटी दिया जा रहा है.

Share this Article

You cannot copy content of this page