रायगढ़ वनमण्डल परिक्षेत्र में हाथियों का दल पहुंचा,लोगों में डर का माहौल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

रायगढ़ वनमण्डल परिक्षेत्र में हाथियों का दल पहुंचा,लोगों में डर का माहौल

महेंद्र मिश्रा: रायगढ़, वनमण्डल के विभिन्न परिक्षेत्र के जंगलों में 15 हाथी देखे जा रहे हैं। जिसमें 12 हाथी रायगढ़ वनपरिक्षेत्र के जंगलों ग्रामीणों ने देखा की हाथी घूम रहे हैं, लोगों में डर का माहौल बना हुआ है,12 हाथी घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के जंगलों में, 5 हाथी तमनार वन परिक्षेत्र में व एक हाथी गोमर्डा अभ्यारण्य के जंगलों में विचरण कर रहे हैं। घरघोड़ा के जंगलों में घूमने वाला सबसे बड़ा दल है जिनका ओडिसा से आना जाना लगा रहता है। वर्तमान में उन क्षेत्रों में फसल भी नहीं हैं और सभी हाथी जंगलों में ही निवास कर रहे हैं। वनकर्मचारियों द्वारा हाथियों के मूवमेंट की सूचना ग्रामीणों को देकर जागरूक भी किया जा रहा है। इस संबंध में वनमण्डल अधिकारी रायगढ़ डॉ प्रणय मिश्रा ने बताया कि अभी हाथियों का मूवमेंट प्राय: जंगलों में ही रहता है, जिस क्षेत्र में हाथियों का मूवमेंट रहता है, उसकी सूचना ग्रामीणों को विभागीय कर्मचारियों द्वारा लगातार दिया जा रहा है।

Share This Article