लॉकडाउन में बर्बाद हुआ किसान,

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

लॉकडाउन में बर्बाद हुआ किसान

महेंद्र मिश्रा,रायगढ़/कोरोना का बढ़ता हुआ दायरा और उसके कारण किया गया लॉकडाउन सभी के लिए कष्टकारी हो गया है. हर तबका इस महामारी के कारण परेशान हैं, लेकिन सबसे अधिक परेशान सब्जी उत्पादक है. जिनकी रोजी-रोटी इसी पर टिकी है. एक किसान ने अपनी सब्जी व खीरा सड़क पर फेंक कर अपना विरोध जताया.

रायगढ़ जिले किसान की माने तो एक एकड़ में सब्जी लगाया हुऐ है. लॉकडाउन लगने के कारण वह सब्जी बेचने शहर नहीं जा पाया, वहीं कोई थोक व्यपारी भी सब्जी लेने नहीं आया है. 1 एकड़ में लगे सब्जी बर्बाद हो रहे हैं. इसलिए वो मवेशियों को सब्जी खिला रहे हैं और जो भी बाड़ी आता है, उसे मुफ्त में दे देता है.

Share This Article