छग में कोरोना 15563 नए मरीज.. ,219 लोगों की मौत
मनोज शुक्ला,रायपुर /प्रदेश में बुधवार को 15 हजार 563 केस सामने आए हैं. जबकि 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर के बीच राहत भरी खबर ये है कि 14 हजार 263 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 5 लाख 70 हजार 995 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 7 हजार 782 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 18 हजार 846 है. जबकि आज 59 हजार 402 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
रायपुर में 1458 कोरोना केस सामने आए है. दुर्ग में 1431, राजनांदगांव में 835, बिलासपुर में 1248, कोरबा में 1107, बेमेतरा में 286, कवर्धा में 442, धमतरी में 488, बालौदाबाजार में 757, महासमुंद में 622, गरियाबंद में 312, सरगुजा में 464, रायगढ़ में 1085, जांजगीर में 950 कोरोना मरीज मिले हैं
रायपुर में कोरोना वायरस से 58 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 39, दुर्ग में 21, राजनांदगांव में 7, बालोद में 10, धमतरी में 7, कोरबा में 14, रायगढ़ में 10, जांजगीर में 14 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. प्रदेश में मौतों का कहर जारी है.
Editor In Chief