कोरोना वैक्सीन से न होवे भयभीत,राष्ट्रीय सचिव चन्द्र प्रकाश बाजपेयी का संदेश

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरोना वैक्सीन से न होवे भयभीत”
राष्ट्रीय सचिव चन्द्र प्रकाश बाजपेयी का संदेश

कमल दुसेजा,बिलासपुर/घर पर रहें, सुरक्षित रहें,देश को ‘कोरोना’-मुक्त करें।है यहखतरनाक महामारी,इसे भगाना सबकी जिम्मेवारी।।पहले घर को करें सुरक्षित,इसमें छिपा है सबका हित।कोरोना वैक्सीन से न होवे भयभीत,दूसरे डोज़ से पड़ जाएगा चित्त।।चौदह दिन का गृह प्रवास,परिवार के साथ रहें सोल्लास।
होने न दें तन-मन को उदास,’कोरोना’ गिनेगा अंतिम सांस।।गृह प्रवास को समझें न सजा,
सपरिवार साथ रहकर लें मजा।विशेषज्ञों के निर्देशों का करें पालन,नआएगा’कोरोना’आपके आंगन।।अपनों से दूरियां,है कुछ मजबूरियां,
दूर रहकर बांटे अपनों से खुशियां।’कोरोना’को पराजित करना है,आपस में खुशियां रखना है।।अपनों के लिए हैं हम दूर,कभी न समझें इसे मजबूरअपनों के प्रेम सदा साथ रहेगा,
‘कोरोना’जब देश से भागेगा।।वैक्सीन ही हमें बचायेगी,घर में ख़ुशियाँ लायेगीजन हित में जारी । सादर प्रेषित:-चन्द्र प्रकाश बाजपेयी पूर्व विधायक राष्ट्रीय सचिव सेवादल,प्रभार मध्यप्रदेश

Share This Article