भारतीय समाज सेवा संस्था ने पूडी सब्जी वितरण किया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

भारतीय समाज सेवा संस्था ने पूडी सब्जी वितरण किया

कमल दुसेजा,बिलासपुर,भारतीय समाज सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल यादव जी के निर्देश पर प्रदेश पदाधिकारियों के नेतृत्व में कोरोना महामारी के इस दौर में भारतीय समाज सेवा संस्था बिलासपुर के द्वारा आज सुबह लगभग 10:30 बजे तेलीपारा पुराना बस स्टैंड सीएमडी चौक गिरजा चौक तितली चौक बुधवारी बाजार रेलवे स्टेशन मैं भारतीय समाज सेवा के पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पूडी सब्जी के 1114 पैकेट का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश मीडिया अध्यक्ष कमल दुसेजा शहर अध्यक्ष मनीषा श्रीवास जिला अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर जिला महामंत्री जयमल सूर्यवंशी क्षेत्रीय महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वर्षा जोसेफ जिला सचिव लता साहू जिला उपाध्यक्ष सरिता मिरी सदस्य अलका कोरी मुस्कान साहू कविता कोल आदि उपस्थित थे जिसकी जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मो अयूब द्वारा दी गई दानदाता इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं 7987000678/9406324971

Share This Article