विकासखंड कोटा के आमामुड़ा में कोविड-19 नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

विकासखंड कोटा के आमामुड़ा में कोविड- 19 नियमों की उड़ा रहे धज्जिया

कोटा /बेलगहना, हरीश माड़वा – विकासखंड कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत आमामुड़ा मेंकोविड नियमों को ताक पर रखकर कराया जा रहा मनरेगा कार्य। लोगों के बीचसामाजिक दूरी का पालन नहीं।

तस्वीर में लोगों को समूह में देखा जा सकता है। वहीं मौके पर सरपंच सचिव भी नदारद हैं ग्रामीणों के भरोसे ही कार्य कराया जा रहा है।जहां छत्तीसगढ़ बढ़ते कोरोना के मामले में सबसे आगे निकलता जा रहा है वहीं पंचायत की लापरवाही दण्डनीय है।

चूंकि जहां लोगों का बाहर निकलना तक मना है घर पर रहें सुरक्षित रहें कहा जा रहा वहीं लोगों को इकट्ठा कर मनरेगा कार्य लिया जाना लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं तो क्या है।

Share This Article