पाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आरोपी को किया गिरप्तार.
कोरबा/पाली -थाना प्रभारी लीला धर राठौर जी से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16-04-2021 को प्रार्थी संत कुमार अगरिया लाटाडांड नगोई का रहने वाला थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 16.04.2021 को उसके जीजा जी बंधु सिंह फोन करके उसे बताया कि उसे बताया कि उसक पिता घर लाटाडांड में फांसी लगा हुआ है कि सूचना पाकर वह घर जाकर देखा कि परछी, कमरे आसपास जमीन मे खून के धब्बे है, मुंह, नाक से खून निकला हुआ है कमर जमीन में टिका हुआ फांसी लगा लटके है जीभ बाहर निकला हुआ जमीन में खून बह रहा है कोई अज्ञात व्यक्ति द्वार पिता जी हत्या कर फांसी पर लटका दिया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 81/2021 धारा 302 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया तथा घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया गया जो पुलिस अधीक्षक श्रीमान अभिषेक मीणा द्वारा घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल थाना प्रभारी के नेतृतव में एक विशेष टीम गठित करके अज्ञात आरोपी के पतासाजी कर गिरफ्तार हेतु विशेष दिशानिर्देशन दिया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान कीर्तन राठौर तथा एसडीओपी कटघोरा श्रीमान रामगोपाल करियारे के मार्ग दर्शन में गठित टीम अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु घटना स्थल ग्राम लाटाडांड नगोई रवाना होकर घटना स्थल का फारेंसिंक टीम व डाग स्काड टीम के साथ सूक्ष्म निरीक्षण कर घटना स्थल से साक्ष्य संकलित किया गया। घटना स्थल का मृतक फगुन सिंह अगरिया का शव अंशिक फांसी वाली संदेहास्पद अवस्था में लटका हुआ था घटना स्थ्ल पर खून तथा संघर्ष के निशान दिख रहे थे डाग टीम द्वारा घटना स्थल घर से आरोपी के द्वारा उपयोग मे लाये गये रास्ते को खोजा गया जहां पतातलाश पूछताछ करने पर संदेही रामेश्वर अगरिया, कमल अगरिया, राहुल मरावी के संबंध में पता चला जिसकी पुष्टि गांव के अन्य लोगों से पूछताछ कर किया गया जो देर रात उक्त तीनों संदेहीयों उनके घर से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ हेतु थाना लाया गया तथा जिनसे पृथक-पृथक पूछताछ किया गया जो दिनांक 15.04.2021 को ढुकुपथरा के रामेश्वर अगरिया द्वारा अपने साथी राहूल मरावी के साथ मृतक फगुन सिंह अगरिया जो आरोपी रामेश्वर का रिश्ते में काका-बड़ा का दादा होता है को अपनी बहन, मां एवं घर के अन्य सदस्यों को टोना जादू कर परेशान करता है के कारण जान से मारने का योजना बनाकर गांव के एक अन्य नाबालिग लड़के का मोटरसायकल इस्तेमाल कर दोपहर करीबन 12-00 बजे लाटाडांड नगोई कमल अगरिया के घर गये। जहां रामेश्वर एंव राहूल, कमल से मिलकर उसके घर में ही शराब पीये व खाना खाये तथा फगुन सिंह उर्फ बैगा को मारने का योजना बनाकर सही समय का ईतंजार कर कडकती दोपहर में करीबन 01-00 बजे तीनों लोग मृतक फगुन उर्फ बैगा के घर गये। जहां उसके बंद दरवाजे को खटखटाकर खुलवाये तथा पानी पीने का झूठा बहाना बनाकर तीनों उसके घर अंदर गये जहां इशारों ही इशारों में रामेश्वर द्वारा राहूल को मृतक फगुन उर्फ बैगा के मुंह एवं नाक को बंद करने के लिये कहा तथा मृतक के संघर्ष करने व चिल्लाने पर राहूल द्वारा अपने रखे गमछे से मृतक के गले में फांसकर गला घोटा गया तथा कमल द्वारा मृतक के दोनों पैरों को दबाया गया था। मृतक के नाक और मुंह से खून निकलने पर गला घोटने में प्रयुक्त गमछे का उपयोग कर खून के निशान व साक्ष्य को मिटाने का प्रयास किया गया बाद आरोपीगण द्वारा गमछे को कमल के जीजा के घर के छप्पर में छुपा दिया गया तथा कमल द्वारा अपनी मोटरसायकल ड्रीम युगा में रामेश्वर एवं राहूल को ढुकुपथरा वापस छोड़ दिया गया इस प्रकार तीनों आरोपीगण 01. रामेश्वर अगरिया पिता संतोष अगरिया, उम्र 20 वर्ष, साकिन हा0मु0 ढुकुपथरा, स्थाई पता ‘लाटाडांड 02. कमल कुमार अगरिया पिता बंधु सिंह अगरिया,उम्र 21 वर्ष, साकिन लाटाडांड 03. राहूल मरावी पिता हंसत राम मरावी, उम्र 20 वर्ष, साकिन ढुकुपथरा, थाना पाली जिला कोरबा छ0ग0 द्वारा मृतक फगुन सिंह अगरिया पिता स्व0 सुकालू सिंह अगरिया, उम्र 65 वर्ष, साकिन लाटाडांड, थाना पाली, जिला कोरबा छ0ग0 को जान से मारने का षडयंत्र रचते हुए उसकी गला घोटकर हत्या कर उसे फांसी का रूप देकर साक्ष्य को छुपाने की कोशिश करते हुये वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल ड्रीम युगा एवं घटना स्थल एवं आरोपियों से घटना से संबधित साक्ष्य को जप्त किया गया। प्रकरण में थाना प्रभारी लीलाधर राठौर, प्रआर0 308 प्रवीण नरडे, प्रआर0 377 हीरावन सिंह सरूते, प्रआर0 118 अमर सिंह, आर0 654 शैलेन्द्र तंवर, आर0 180 अनिल कुर्रे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।